17 नवंबर को दिल्ली-एनसीआर के विभिन्न इलाकों में एक्यूआई का स्तर गंभीर रिकार्ड किया गया है। aqicn.org के ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली के आनंद विहार में सुबह 11 बजे एक्यूआई का स्तर 834, पूसा में 520, वजीरपुर में 532, सोनिया विहार में 520, नरेला में 525, मुंडका में 352, यूपी के बागपत जिले में 420 और हरियाणा के फरीदाबाद में 407 रिकार्ड किया गया है।
सुबह सात बजे आनंद विहार में एक्यूआई स्तर 460, वजीरपुर 448, जहांगीरपुरी में 448, अलीपुर में 426, नरेला में 466, रोहिणी में 410, बवाना में 350, हरियाणा के फरीदाबाद में 419, चरखी दादरी 436, हिसार में 261, कुरुक्षेत्र 200 रिकार्ड किया गया है। इसी तरह से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के वसुंधरा में 461, लोनी में 503, ग्रेटर नोएडा के नालेज पार्क-3 में 461, नालेज पार्क-5 में 653, बागपत में 355, मेरठ में 429, मुरादाबाद में 365, लखनऊ में 264 और कानपुर में 201 रिकार्ड किया गया है। बिहार के पटना में सुबह एक्यूआई का स्तर 230 रिकार्ड किया