वाराणसी

फर्जीवाड़ा कर सेकेट्री ने किया मृत्यु पंजिका रजिस्टर गायब


सेवापुरी। विकासखंड सेवापुरी के हरिहरपुर ग्राम पंचायत में एक सेकेट्री द्वारा धोखाधड़ी एवं जाल फरेब करने का मामला प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि २०२० में रहे पूर्व सेकेट्री मनोज कुमार ने मृत्यु पन्जिका में ढेर सारा फर्जीवाड़ा कर मूल पत्रावली ही गायब कर दिया गया आश्चर्य की बात तो यह है कि  इसकी सूचना नहीं विभाग को दिया गया और नहीं थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया। इसकी जानकारी तब हुई जब गांव में एक फर्जी मृत्यु सर्टिफिकेट जारी किया गया और उसकी जांच जब परिजनों द्वारा करवाया गया, तो इसका खुलासा हुआ। वहीं वर्तमान सेकेट्री कन्हैया लाल द्वारा बताया गया कि अगस्त में हमने चार्ज लिया और मृत्यु पंजिका हमें चार्ज में नहीं दिया गया और जून में ही रजिस्टर गायब हो गया था लेकिन वर्तमान सेकेट्री के द्वारा भी उच्चाधिकारियों को बताना मुनासिब नहीं समझा गया। वही ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान एवं पूर्व सेकेट्री द्वारा मृत्यु पंजिका रजिस्टर के साथ काफी छेड़छाड़ किया गया है जिसको छिपाने के लिए यह ड्रामा किया जा रहा है। वहीं इस मामले में जब सेवापुरी विकास खंड एडीओ पंचायत रमेश चंद दुबे से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में अभीतक मुझे कोई जानकारी नहीं है अगर इस तरह का कृत्य वर्तमान एवं पूर्व सेकेट्री द्वारा किया गया है तो इसकी जांच कराकर उनके विरुद्ध विधिक काररवाई की जायेगी।