पटना

फार्मासिस्टों से जुड़ी विसंगतियों को दूर करने का होगा प्रयास : तारकिशोर


पटना सिटी (आससे)। विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर अगमकुआं स्थित राजकीय फार्मेसी संस्थान व इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट्स एसोसिएशन द्वारा नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समारोह में शामिल उप मुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने कहा कि फार्मेसी का महत्व और फार्मासिस्टों की भूमिका बड़ी है। सरकार राज्य सरकार जल्द ही इनसे जुड़े विसंगतियों को दूर करने का प्रयास करेगी। सरकार स्वास्थ्य सेवा शिक्षण प्रशिक्षण को और बेहतर बनाने का कार्य कर रही है।

ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि स्वास्थ सेवा के विकास के लिए कार्य करने पर बल दिया। समारोह में पूर्व मंत्री पीके शाही ने आधुनिक चिकित्सका में फार्मेसी स्तंभ बताया। पूर्व मंत्री नंदकिशोर यादव ने भी कहा कि डॉक्टरों के साथ-साथ फार्मासिस्ट का कार्य भी अतुलनीय है। संस्थान में मास्टर डिग्री की पढ़ाई आरंभ हो गयी है। आयोजन में वीडियो कांफ्रेसिंग से स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे भी जुड़े।

समारोह में प्राचार्य शैलेंद्र कुमार, संगठन के महामंत्री संत कुमार साहू, फार्मासिस्ट विश्वनाथ प्रसाद, अध्यक्ष अरविंद कुमार चौधरी, विश्वनाथ सिंह,अजीत कुमार, रजत राज, कपिल कुमार व गोपाल कुमार समेत अन्य पूर्ववर्ती छात्र व फार्मासिस्ट उपस्थित थे। इस मौके पर फार्मासिस्टों को सम्मानित किया गया। इंडियन फार्मेसी ग्रेजुएट्स एसोसिएशन द्वारा नालंदा मेडिकल कालेज अस्पताल में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री व मंत्री शामिल हुए।

आयोजन में संगठन के प्रधान बिनोद कुमार, उप प्रधान टीपी गुप्ता, महासचिव श्रीपति सिंह, कोषाध्यक्ष शशिकांत कुमार, संयुक्त सचिव एस. के. एस. सशस्त्रधर, दीपेश दीव्याशु व गुंजन समेत अन्य फार्मासिस्ट मौजूद थे।