श्री श्याम मंडल ट्रस्ट के तत्वाधान मेंलक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर मैं श्री श्याम मंदिर की स्थापना दिवस के उत्सव में आज श्री श्याम अखंड ज्योति पाठ मंदिर के पुजारी संजय द्वारा संगीतमय पाठ पढ़ा गया। श्री खाटू श्यामजी की लीलाओं का वर्णन किया गया। वह जीवंत झांकी प्रस्तुत की गई। काफी संख्या में महिलाएं पुरुष एकत्रित हुए प्रभु के गुणगान सुने कोलकाता से आए कारीगरों द्वारा सुगंधित फूलों से लीलाधर की भव्य झांकी सजाई गई प्रभु को भोग लगा भक्तों में वितरण किया गया रात्रि में प्रभु के भजनों से भक्तों को रसपान कराया गया ।रात्रि में प्रभु की आरती उतारी। कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष मदन मोहन पोद्दार, मंत्री राजेश तुलस्यान, बैजनाथ भालोटिया , जयप्रकाश गाड़ोदिया,संदीप चांडक, अजय खेमका, चंदन तोदी, पंकज तोदी ,श्यामसुंदर गाड़ोदिया, भगवती शर्मा, विजय अग्रवाल आदि लोग उपस्थित थे।