- राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मंगलवार को टैन-एल’ हर्मिटेज शहर में एक शख्स ने थप्पड़ मार दिया था.
पेरिस: फ्रांस की एक अदालत ने राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को थप्पड़ मारने वाले शख्स को 18 महीने की जेल की सज़ा सुनाई है. बात दें राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों को मंगलवार को एक व्यक्ति ने थप्पड़ मार दिया था.
यह घटना टैन-एल’ हर्मिटेज शहर में हुई थी. उस वक्त राष्ट्रपति मैक्रों होटल और रेस्टॉरेंट में काम करने के लिए स्टूडेंट्स को ट्रेनिंग देने वाले एक हाई स्कूल का दौरा करने के बाद अवरोधकों के पीछे उनकी प्रतीक्षा कर रहे लोगों का अभिवादन कर रहे थे.
घटना से जुड़े एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया. इस वीडियो में नजर आया कि एक आदमी राष्ट्रपति मैक्रों को थप्पड़ मार रहा है और उनके बॉडीगार्ड उसे पीछे धकेल रहे हैं और फ्रांसीसी नेता तुरंत वहां से निकल जाते हैं.
मैक्रों के पीछे खड़े एक बॉडीगार्ड ने राष्ट्रपति के बचाव में हाथ भी उठाया, लेकिन उन्हें इस घटना को रोकने में एक सेकेंड की देर हो गई. उसके बाद बॉडीगार्ड्स ने राष्ट्रपति की रक्षा के लिए उन्हें चारों ओर से घेर लिया.