बदायूं। बदायूं दोहरे हत्याकांड में लगातार जांच जारी है। शुक्रवार की सुबह दो बच्चों की हत्या के दूसरे आरोपित जावेद का शुक्रवार सुबह मेडिकल परीक्षण कराने के पास पुलिस ने अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। पुलिस उसे रिमांड पर लेने के लिए प्रयास कर रही है।
बीते मंगलवार शाम को बाबा कॉलोनी निवासी ठेकेदार विनोद कुमार के घर में घुसकर हेयर ड्रेसर साजिद ने छुरे से प्रहार कर बालक आयुष और अहान की हत्या कर दी थी। घटना के कुछ ही घंटों बाद वह पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। उसका भाई जावेद भी हत्या के मामले में आरोपित है। कल नाटकीय ढंग से उसने सरेंडर किया था।
क्या है मामला
बदायूं में मंगलवार शाम सदर कोतवाली क्षेत्र के बाबा कॉलोनी में मुस्लिम नाई ने हिंदू परिवार घर में घुसकर दो बच्चों की छुरे और उस्तरा से हमला कर हत्या कर दी। इससे सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न हो गया। आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया और हंगामा करने लगे। दुकानों में तोड़फोड़ करने के बाद उसमें आग लगा दी। बाद में पुलिस ने मामले पर काबू पाया और उसी रात मुख्य आरोपी साजिद को एनकाउंटर में ढेर कर दिया।