Latest News पटना बिहार

Bihar : ‘लालू ने पहले बेटी से किडनी ली, फिर’, सम्राट चौधरी का RJD सुप्रीमो पर बड़ा हमला


पटना। बिहार में महागठबंधन की सीटों का बंटवारा अभी तक नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि अगले कुछ दिनों में सीट शेयरिंग हो जाएगी। हालांकि, इस बीच राष्ट्रीय जनता दल ने चार सीटों पर अपने उम्मीदवारों को सिंबल जरूर बांट दिए हैं। सियासी गलियारों में चर्चा है कि इस बात से कांग्रेस नाराज है। वहीं, अब बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाते हुए लालू यादव पर निशाना साधा है।

 

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने लालू यादव पर अब तक का सबसे बड़ा हमला बोला है। सम्राट चौधर ने समाचार एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा कि लालू यादव टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं।

‘लालू ने अपनी बेटी को भी नहीं छोड़ा…’

सम्राट चौधरी ने कहा, “लालू प्रसाद जी ऐसे नेता हैं, जो टिकट बेचने में माहिर खिलाड़ी हैं। लालू जी अब अपनी बेटी तक को नहीं छोड़े, पहले किडनी लिए, तब टिकट दिए यही है लालू यादव जी का परिचय”।

डिप्टी सीएम ने कहा कि जो व्यक्ति अपनी बेटी तक को नहीं छोड़ता, वही है लालू प्रसाद यादव।

मांझी बोले- ये अनुशासनहीनता है

इससे पहले, गुरुवार को हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने लालू यादव पर निशाना साधा था। मांझी ने कहा था कि जब अभी सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है तो ऐसे में कैसे किसी को सिंबल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि ये अनुशासनहीनता है।

मांझी ने यहां तक कह दिया कि इंडी गठबंधन के नेता ताश के पत्तों की तरह बिखर जाएंगे। मांझी ने कहा कि इंडी गठबंधन समाप्त हो चुका है और इसके नेता आपस में ही लड़ रहे हैं।