नयी दिल्ली (एजेन्सियां)। आस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय टीम के प्रदर्शन ने सबको परेशान किया है। टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से कड़े कदम उठाने की मांग की जा रही है। ऐसे में बोर्ड भी इसको लेकर चिंतित है। बीसीसीआई के नये उपाध्यक्ष बनने जा रहे राजीव शुक्ल ने कहा है कि बोर्ड अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह इसको लेकर गंभीर हैं और वह टीम के प्रदर्शन में सुधार के लिए काम कर रहे हैं। एडिलेड टेस्ट की दूसरी पारी में भारतीय टीम सिर्फ ३६ रनों पर सिमट गयी थी और पहला टेस्ट आठ विकेट से गवां बैठी थी। २४ दिसम्बर को होने वाली बीसीसीआई की वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में राजीव शुक्ल को उपाध्यक्ष के तौर पर चुने जाने से पहले शुक्ल ने सोमवार को भारतीय टीम के आस्ट्रेलिया में प्रदर्शन के बारे में बात की। शुक्ल ने कहा कि टीम अगले मैच में निश्चित तौर पर अच्छा प्रदर्शन करेगी। शुक्ल ने कहा हम खुश नहीं हैं, ये अच्छा स्कोर नहीं था और हम चिंतित हैं। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली और सचिव जय शाह इसको लेकर चिंतित हैं और योजना पर काम कर रहे हैं जिससे टीम का प्रदर्शन सुधर सके। वो जाहिर तौर पर टीम मैनेजमेंट से बात करेंगे। मुझे उम्मीद है कि अगले टेस्ट में हमारे प्रदर्शन में सुधार होगा। राजीव शुक्ल ने पूर्व कप्तान और चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर के उस सुझाव को भी खारिज कर दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि राहुल द्रविड़ को तुरंत आस्ट्रेलिया भेजे जाने की जरूरत है। शुक्ल ने कहा किसी को भी आस्ट्रेलिया नहीं भेजा जायेगा। पहली पारी में हमारा प्रदर्शन अच्छा था। हमने बढ़त भी हासिल की थी लेकिन दूसरी पारी में लडख़ड़ा गये थे। कभी-कभार ऐसा होता है। इसे दुरुस्त करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा चुके हैं। हमारे खिलाडिय़ों में ये काबिलियत है कि वह अपने प्रदर्शन को सुधार सकें। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट शृंखला का दूसरा मैच शनिवार २६ दिसम्बर से मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जायेगा। दूसरे टेस्ट समेत शृंखला के बचे हुए मैचों के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली टीम का हिस्सा नहीं होंगे जबकि चोट के कारण तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी भी बाहर हो चुके हैं ऐसे में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभालेंगे।
Related Articles
टीम इंडिया में सपोर्ट स्टाफ की संख्या पर गावस्कर ने उठाए सवाल, बोले- 2011 में जब जीते थे तब भी नहीं थे
Post Views: 398 नई दिल्ली, । टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल मैच में करारी हार झेलने के बाद टीम इंडिया की कमियों को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। एडिलेड में खेले गए सेमीफाइनल मैच में इंग्लैंड ने भारत को 10 विकेट से हरा दिया था। इस हार के बाद भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज […]
19 साल के खिलाड़ी की मैच के दौरान सिर पर चोट लगने से मौत, सदमे में खेल जगत
Post Views: 611 खेल के मैदान पर फैंस को अक्सर रोमांच तो देखने को मिलता ही है, लेकिन कई बार मैदान हादसों का गवाह भी बनते हैं. ऐसा ही एक हादसा आइस हॉकी के एक मुकाबले में हुआ, जिसमें एक 19 साल के प्रतिभाशाली खिलाड़ी की सिर पर गंभीर चोट लगने से मौत हो गई. […]
India vs Leicestershire: पहले मैच में भारत के खिलाफ खेलने उतरे टीम इंडिया के ये 4 खिलाड़ी
Post Views: 319 नई दिल्ली, । भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड के दौरे पर गुरुवार को अपने पहले मैच में खेलने उतरी। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच से पहले वार्म अप मैच में लीसेस्टरशायर के खिलाफ शुरुआत की। इस मैच में विरोधी टीम के प्लेइंग इलेवन में […]