पटना

बांका में दुकान बंद कराने गए थानेदार पर दुकानदार ने फेंका खौलता हुआ तेल


पटना। बांका में दुकान बंद कराने गए थानेदार और उसके सहयोगियों को एक दुकानदार और उसके बेटे के हमले का शिकार होना पड़ा। दुकानदार और उसके बेटे ने कड़ाही में खौलता हुआ तेल दारोगा तथा साथ गए सिपाहियों पर फेंक दिया। इतना ही नहीं, दुकानदार और उसके बेटे ने जलती हुई लकड़ी से हमला बोलकर पुलिस कर्मियों को जख्मी कर दिया। पुलिस ने आरोपी बाप, बेटे को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है।

मामला बांका के बौंसी थाना अंतर्गत श्याम बाजार का है। यहां शनिवार को लॉकडाउन नियमों का पालन करवाने के लिए थानेदार और सिपाही गए हुए थे। इसी बीच दुकान चला रहे दुकानदार से बहस शुरू हो गई। नाराज दुकानदार ने कड़ाही में खौलता हुआ तेल थानेदार राज किशोर सिंह, अवर निरीक्षक राजेंद्र प्रसाद एवं आरक्षी आनंदी यादव के ऊपर फेंक दिया।

इसके बाद चूल्हे में जल रही लकड़ी से थानेदार तथा सिपाहियों के ऊपर हमला बोल दिया। जिसमें तीनों पुलिस वाले बुरी तरह से झुलस गए। घटना के बाद पुलिस ने दुकानदार और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ केस दर्ज करने की तैयारी शुरू हो चुकी है।