जदयू के राष्ट्रीय महासचिव और प्रवक्ता राजीव रंजन ने महिला आरक्षण बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि साल 2006 में बिहार देश का पहला राज्य बन गया, जहां महिलाओं को स्थानीय निकायों और पंचायतों में 50 प्रतिशत तक आरक्षण दिया गया। नीतीश कुमार ने साल 2005 में मुख्यमंत्री पद संभालने के साथ ही साहसिक कदम उठाते हुए ये फैसला किया था।
जदयू नेता राजीव रंजन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार की राह पर चलते हुए ही अब महिला आरक्षण बिल लोकसभा में पेश किया है। इस विधेयक से एक बात साफ है कि बिहार देश को रास्ता दिखाता है।