File Photo
पटना

बिहार बोर्ड की डीईएलएड परीक्षा का रिजल्ट जारी


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने डीईएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के सत्र २०१९-२०२१ के प्रथम वर्ष तथा सत्र २०१८-२० के द्वितीय वर्ष का परीक्षाफल जारी कर दिया है।

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि डीईएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम के सत्र २०१९-२०२१ के प्रथम वर्ष तथा सत्र २०१८-२० के प्रशिक्षणार्थियों का परीक्षाफल ४ फरवरी के अपराहन से समिति की वेबसाइट पर देखा जा सकेगा।

डीईएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम सत्र २०१९-२०२१ के प्रथम वर्ष की परीक्षा में ३० हजार ९९२ परीक्षार्थी सम्मिलित हुए थे, जिसमें २२ हजार ५२६ प्रशिक्षणार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। डीईएलएड (फेस-टू-फेस) पाठ्यक्रम सत्र २०१८-२०२० के द्वितीय वर्ष की परीक्षा में २३ हजार ५०२ प्रशिक्षणार्थी शामिल हुए थे, जिसमें १९ हजार ७४२ उत्तीर्ण हुए हैं।