पटना

बिगड़ गया है जेपी यूनिवर्सिटी का भूगोल


पटना (आशिप्र)। जयप्रकाश विश्वविद्यालय की भौगोलिक स्थिति बिगड़ी हुई है। भौगोलिक स्थिति बिगाड़ी है दो एक एकड़ भूमि ने, जो अधिग्रहीत होने से रह गयी है। निजी स्वामित्व वाली यह भूमि विश्वविद्यालय के गेट पर है।

यह मामला शिक्षा विभाग में बुधवार को जयप्रकाश विश्वविद्यालय की हुई समीक्षा बैठक में कुलपति प्रो. फारूख अली ने उठाया। कुलपति ने कहा कि उस भूमि के अधिग्रहण की आवश्यकता जताते हुए कहा कि देखने से ऐसा लगता है कि जैसे वह विश्वविद्यालय परिसर में हो। यह मामला भी उठा कि विश्वविद्यालय में कुलपति एवं कुलसचिव सहित किसी भी पदाधिकारी के लिए आवासन की व्यवस्था नहीं है।

अधिग्रहण से रह गयी भूमि के मामले में शिक्षा सचिव असंगबा चुबा आओ ने काररवाई का आश्वासन देते हुए निर्देश दिया कि विश्वविद्यालय अपने आधारभूत संरचना की आवश्यकता के संबंध में प्रतिवेदन दे एवं प्राथमिकता के आधार पर अपनी आवश्यकताओं को सूचीबद्ध करे, ताकि सीमित संसाधनों में विश्वविद्यालय के आवश्यक आधारभूत संरचना के निर्माण पर विचार हो सके।