पटना

मुजफ्फरपुर: पुलिस से मिलकर गृह रक्षक दे सकते हैं बड़ा योगदान: एस एस पी


पुलिस लाइन में परेड के दौरान दिये दिशा निर्देश 

मुजफ्फरपुर। पुलिस लाइन स्थित मैदान में रविवार को वरीय पुलिस कप्तान जयंत कांत ने गृह रक्षकों का परेड लिया। इस संदर्भ में वरीय पुलिस कप्तान ने बताया कि यह परेड मुख्यत: जिले में तैनात गृह रक्षकों की सदेह उपस्थिति का जायजा लेना था।

साथ ही उनके द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में दिये जा रहे योगदान के संदर्भ में दिशा निर्देश देना था। उन्हें यह भी बताना था कि किस तरह  किसी संदिग्ध पर नजर पड़ने के बाद अथवा किसी अपराधिक वारदात की आशंका के मद्देनजर वह पुलिस प्रशासन से मिलकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकेंगे। एस एस पी जयंत कांत ने बताया कि खासकर गृह रक्षकों को पुलिस अपने उन स्रोतों में शामिल रखती है जो व्यापक स्तर पर विभिन्न तरह के आपराधिक वारदात के संदर्भ में जानकारी मुहैया करा सकते हैं।

साथ ही विभिन्न क्षेत्रों में अवैध रूप से बनाए जा रहे जहरीली शराब के संदर्भ में भी गृहरक्षकों को दिशा निर्देश दिया गया कि अपने क्षेत्र में सजग रहे और शराब बनाने से लेकर शराब की तस्करी के मामले में तत्पर होकर जानकारी  मुहैया करावें और इस तरह के फल-फूल रहे अवैध धंधे पर पुलिस की मदद से रोक लगाने में योगदान दें।