पटना

बिहार में आज मिले 1034 नए कोरोना संक्रिमित


पटना। बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1034 नए मामले सामने आए हैं। वहीं पटना में 134 नए मरीज मिले हैं। विगत 24 घंटे में 3308 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। वही एक्टिव मामलों की संख्या 10321 हो गयी है।

विगत 24 घंटे में बिहार में 82108 सैम्पल की जांच हुई जिसमें 1034 नए मामले सामने आए है। वही पटना में नए मरीजों की संख्या 134 है। बता दें कि कल बुधवार को बिहार में 2120 नए मामले सामने आए थी। बुधवार को एक्टिव केसेज 12596 थी। कल पटना में 336 नए केसेज सामने आए थे।

बता दें कि बुधवार की तुलना आज कोरोना के नए मामलों की संख्या में कमी आई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज अररिया में 24 नए मामले सामने आए हैं वही अरवल में 8, औरंगाबाद में 7, बांका में 22, बेगूसराय में 11, भागलपुर में 25, भोजपुर में 72, बक्सर में 13, दरभंगा में 26, पूर्वी चंपारण में 27, गया में 32, गोपालगंज में 40, जमुई में 17 नए मामले सामने आए हैं।