पटना

बिहार में बाढ़ का कहर : ट्रेनों की रफ्तार पर लगा ब्रेक, कई रद्द तो कई के मार्ग बदले


पटना (आससे)। बाढ़ के कारण भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन ठप हो गया है। सुल्तानगंज से रतनपुर तक ट्रैक के दोनों ओर पानी खतरे के निशान से ऊपर हो गया है। बरियारपुर लोहा पुल के पास अप और डाउन लाइन की ट्रैक धंसने की भी सूचना आ रही है। इसलिए रेलवे ने एहतियातन इस बीच में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया है। शनिवार को दोपहर बाद ट्रेनों का परिचालन रोका गया है।

इस कारण साहिबगंज की ओर से आने वाली ट्रेनों को भागलपुर में टर्मिनेट कर दिया गया। वहीं जमालपुर से कई ट्रेनें रवाना नहीं की गईं। जबतक पानी कम नहीं हो जाता है और ट्रैक को फिटनेस नहीं दे दिया जाता है, तबतक ट्रेन चलने की उम्मीद नहीं है। सुल्तानगंज से रतनपुर के बीच ट्रैक के दोनों ओर पानी भर जाने के कारण एक दिन पहले काउशन जारी कर ट्रेनों की रफ्तार कम की गई थी। कई जगहों पर 20 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से ट्रेन चलायी जा रही थी।

सबसे खतरनाक स्थिति गनगनिया से रतनपुर के बीच थी। रेलवे इसपर लगातार नजर बनाये रख रहा था। शनिवार को सुबह डाउन लाइन पर खतरा देखते हुए अप लाइन से ट्रेनों का परिचालन कराया जा रहा था, लेकिन दोपहर बाद उसे भी रोक दिया गया। शनिवार को भी लाइन पेट्रोलिंग करायी गई। पीडब्ल्यूआई के इंजीनियर ने जगह-जगह पर ट्रैक की जांच की। जांच करने के बाद पाया गया कि बरियारपुर के पास अप और डाउन लाइन पर खतरा है। पानी खतरे के निशान से ऊपर चल रहा है। खासकर बरियारपुर लोहा पुल के पास स्थिति ज्यादा खतरनाक थी। अन्य जगहों पर पानी खतरे के निशान से अधिक है। इसलिए मुख्यालय ने ट्रेन सेवा बंद करने का निर्णय लिया।

पटना के दीघा घाट पर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों से सुरक्षित जगह की तलाश में जाते ग्रामीण

मालदा रेलमंडल मुख्यालय में वैकल्पिक इंतजाम को लेकर लगातार बैठक चल रही है। जमालपुर से भागलपुर के बीच ट्रेन सेवा बंद होने के कारण सतर्कता बरते हुए पांच ट्रेनें रद्द कर दी हैं, जबकि आठ ट्रेनें डायवर्ट हुई है। इसके अलावा छह ट्रेनों को शार्ट टर्मिनेटेड कर दिया गया है। गया-हावड़ा एक्सप्रेस को वाया झाझा-जसीडीह डाइवर्ट किया गया, जबकि ब्रह्मपुत्र मेल और गुवाहटी दादर एक्सप्रेस को वाया नवगछिया कटिहार डाइवर्ट किया गया है। जमालपुर से हावड़ा के जाने वाली जमालपुर-हावड़ा सुपर एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। वहीं साहिबगंज से दानापुर जाने वाली साहिबगंज-दानापुर इंटरसिटी को भागलपुर में ही टर्मिनेट कर दिया गया। जबकि जमालपुर से मालदा जाने वाली जमालपुर-मालदा इंटरसिटी एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया।

बाढ़ के पानी में डुबा दीघा का शमशान घाट

डीआरएम मालदा रेलमंडल, यतेन्द्र कुमार ने बताया कि सुल्तानगंज से रतनपुर के बीच पानी काफी बढ़ गया है। पानी लगातार बढ़ता जा रहा है। बरियारपुर ब्रिज के पास स्थिति ज्यादा खतरनाक है। पानी खतरे के निशान से ऊपर है, इसलिए एहतियातन ट्रेन परिचालन को रोक दिया गया है। जब स्थिति सामान्य होगी तो ट्रेन परिचालन शुरू कराया जाएगा। स्थिति का जायजा लेने के लिए मौके पर हूं।

रद्द की गई ट्रेनों में 03072 जमालपुर हावड़ा सुपर एक्सप्रेस,03432 जमालपुर साहिबगंज पैसेंजर,03459/60 जमालपुर भागलपुर जमालपुर, 03419/20 भागलपुर मुजफ्फरपुर भागलपुर जनसेवा एक्सप्रेस, 03405 भागलपुर जमालपुर डीएमयू इनके अलावे 02335 भागलपुर एलटीटी स्पेशल वाया बांका-जसीडीह 15 अगस्त को, 03413 मालदा दिल्ली फरक्का एक्सप्रेस वाया बरौनी 14 अगस्त को, 03023 हावड़ा गया एक्सप्रेस वाया आसनसोल-झाझा 14 अगस्त को, 03484 दिल्ली मालदा फरक्का एक्सप्रेस वाया बरौनी 14 अगस्त को, 02368 विक्रमशिला एक्सप्रेस वाया झाझा-बांका 14 अगस्त को दिल्ली से खुलने वाली, 05956 डाउन ब्रह्मपुत्र मेल दिल्ली कामाख्या वाया बरौनी-14 अगस्त को भागलपुर आने वाली, 05647 डाउन लोकमान गोवाहाटी दादर एक्सप्रेस वाया बरौनी-14 अगस्त को भागलपुर आने वाली, 03024 गया हावड़ा एक्सप्रेस वाया झाझा-14 अगस्त को गया से खुलने वाली ट्रेनों को डाइवर्ट किया गया है जबकि जिन ट्रेनों का शार्ट टर्मिनेशन किया गया है उनमें 03071 हावड़ा जमालपुर सुपर एक्सप्रेस भागलपुर तक-15 अगस्त को भागलपुर आने वाली,03235 साहिबगंज दानापुर इंटरसिटी भागलपुर तक 14 अगस्त को, 03401 भागलपुर दानापुर भागलपुर इंटरसिटी जमालपुर से 15 अगस्त को प्रमुख हैं।