पटना, । Amit Shah in Kunwar Singh Vijayotsav LIVE: बिहार के भोजपुर जिले के जगदीशपुर में सन् 1857 की क्रांति के दौरान 80 साल की उम्र में अंग्रेजाें के दांत खट्टे कर देने वाले बाबू वीर कुंवर सिंह ने अपनी जगदीशपुर रियासत को स्वतंत्र करा लिया था। युद्ध के दौरान घायल हो जाने के कारण कुछ दिनों बाद वे वीरगति को प्राप्त हो गए। अंग्रेजों पर उनकी विजय की स्मृति में उनके जगदीशपुर स्थित किला परिसर में हर साल कुंवर सिंह विजयोत्सव मनाया जाता है। इस साल यह आयोजन बड़े पैमाने पर हो रहा है, जिसमें शिरकत करने गृहमंत्री अमित शाह पहुंचे हैं। खास बात यह भी है कि समारोह में 77 हजार राष्ट्रध्वज फहरा कर किसी एक आयोजन में एक जगह राष्ट्रध्वज फहराने का विश्व रिकार्ड भी बनाया गया।
Amit Shah in Kunwar Singh Vijayotsav LIVE:
-
राजद का दौर भी दिलाया याद
कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने राजद के शासनकाल पर भी हमला किया। शाह ने जनता से पूछा कि आपको याद नहीं क्या कि आरजेडी के दौर में बिहार में क्या होता था।
-
वीर कुंवर सिंह के नाम पर स्मारक बनवाएगी सरकार
अमित शाह ने आरा में ऐलान करते हुए कहा कि भारत सरकार वीर कुंवर सिंह के नाम पर स्मारक बनवाएगी। उन्होंने कहा कि आज के युवाओं तक उनकी वीरगाथा पहुंचनी चाहिए।
-
अमित शाह बोले- भारत माता की ऐसी जयकार करें की कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाय गूंज
आरा में अमित शाह बोले- भारत माता की ऐसी जयकार करिए कि गूंज कश्मीर से कन्याकुमारी तक जाए। इस दौरान उन्होंने मंच से कई बार भारत माता की जय का उद्घोष किया।
-
आरा में टूटा पाकिस्तान का रिकार्ड, फहराया गया 75 हजार तिरंगा झंडा
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तिरंगा झंडा फहराकर पाकिस्तान का रिकार्ड तोड़ा। कार्यक्रम के दौरान 75 हजार झंडा फहराया गया।
-
केंद्रीय गृह मंत्री ने फहराया तिरंगा
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने तिरंगा झंडा फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान जन, गण, मन गाया गया।
-
केंद्रीय गृह मंत्री ने फहराया तिरंगा
वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव में पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बाबू कुंवर सिंह की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने तिरंगा झंडा फहराया। इसके बाद राष्ट्रगान जन, गण, मन गाया गया।
-
तलवार देकर किया गया अमित शाह का स्वागत
आरा में मंच पर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री का भव्य स्वागत किया गया। उन्हें पगड़ी पहनाकर सम्मानित करने के बाद तलवार भेंट किया गया। गृहमंत्री ने तलवार लहरा कर लोगों का अभिनंदन किया। इस दौरान गुलाब के फूलों की माला पहनाई गई। इसके बाद मखाने की माला भी पहनाई गई।
-
जगदीशपुर पहुंचे केंद्रीय गृहमंत्री
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भोजपुर पहुंच गए हैं। यहां वे जगदीशपुर किला पर पुष्पांजलि अर्पित करने पहुंचे हैं। कुछ देर में वे मंच पर आएंगे।
-
झंडा फहराने का बनेगा रिकार्ड
आरा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अमित शाह पटना पहुंच गए हैं। इस दौरान जगदीशपुर में झंडा फहराने का कीर्तिमान बनाया जाएगा। वीर कुंवर सिंह के 164वें विजयोत्सव पर दुलौर में अबतक 54 हजार लोग तिरंगा लेकर पहुंचे गए हैं।
-
एयरपोर्ट के लाउंज में नीतीश और अमित शाह की बैठक
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पटना पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट के लाउंज में नीतीश कुमार के साथ अमित शाह की बातचीत चल रही है।
-
अमित शाह पहुंचे पटना
कुंवर सिंह विजयोत्सव में शामिल हाेने के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार पहुंच गए हैं। पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश ने उनका स्वागत किया। राजधानी से अब अमित शाह सीधे आरा के लिए निकल गए हैं।
-
अब थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे अमित शाह
थोड़ी देर में पटना पहुंचेंगे अमित शाह। पटना एयरपोर्ट पर सीएम नीतीश कुमार की
गृहमंत्री अमित शाह से होगी मुलाकात।