(निज प्रतिनिधि)
पटना। बिहार में लगाये गए लॉक डाउन की वजह से कोरोना की रफ़्तार थम गयी है। आज स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किये गए अपडेट के अनुसार राज्य में कोरोना के 711 नए मामले सामने आये हैं. जिसमें सबसे अधिक मरीजों की संख्या सुपौल में है। जहाँ कोरोना के 66 नए मरीज मिले हैं।
वहीँ अन्य जिलों की बात करें तो पटना जिले में 65, अररिया में 20, औरंगाबाद में 18, गोपालगंज में 40, गया में 34, किशनगंज में 23, मुजफ्फरपुर में 30, पूर्णिया में 58, समस्तीपुर में 22, सारण में 31, सिवान में 15 और वैशाली में 10 मरीज मिले हैं। बिहार में एक्टिव मरीजों की संख्या अब 7897 हो गयी है।