पटना

राजधानी में भी चलेंगी सीएनजी बसें, पटना परिवहन विभाग में पहुंचा पहला बेड़ा


(निज प्रतिनिधि)

पटना। राजधानी पटना में सीएनजी बसों का इंतजार खत्म हो गया है। बहुत जल्द राजधानी पटना की सड़कों पर दिल्ली की तरह सीएनजी बसें दौड़ती नजर आएंगी। इन बसों का पहला बेड़ा राजधानी पटना के परिवहन कार्यालय पहुंच गया है। माना जा रहा है कि कोरोना से हालात सामान्य होने के बाद खुद सीएम नीतीश कुमार इन बसों को हरी झंडी दिखा सकते हैं।

पटना की सड़कों पर पर्यावरण अनुकूल बसों को चलाने के लिए नीतीश सरकार लगातार प्रयास कर रही हैं। विधानसभा के बजट सत्र के दौरान जहां पटना में इलेक्ट्रीक बसों की शुरूआत की गई है। वहीं अब सीएनजी बसों के भी यहां पहुंच गई है. जिसे जल्द ही पटना की सड़कों पर दौड़ते हुए देखा जा सकता है।

बिहार राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा मंगाई गई इन बसों को अभी परिवहन विभाग के परिसर में खड़ा किया गया है। बताया गया कि परिवहन निगम ने ऐसे 50 बसों के खरीदने का आर्डर दिया था, जिसमें पहले बेड़े में 28 बसों की सप्लाई कंपनी की तरफ से की गई है। बताया गया कि शेष बसों की सप्लाई भी जल्द कर दी जाएगी। बताया गया कि यह सारी बसें इको फ्रेंडली