सांसद कौशलेंद्र कुमार ने सदर अस्पताल में लिया कोराना वैक्सीन का पहला डोज
बिहारशरीफ (आससे)। सांसद कौशलेंद्र कुमार ने गुरुवार को सदर अस्पताल बिहारशरीफ में कोरोना का पहला टीका लगवाया। इस दौरान उन्होंने जिले वासियों से अपील किया कि कोरोना के टीकाकरण का लाभ अधिक से अधिक लोग लें। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को इसके लिए धन्यवाद कहा, क्योंकि कोरोना का यह टीका आम लोगों के लिए बिल्कुल निःशुल्क है।
साथ ही कोरोना योद्धा पुलिस, डॉक्टर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी व कर्मचारी आदि को पहले टीकाकरण करा कर समाज में एक अच्छा संदेश दिया गया है, जिसके लिए भारत सरकार एवं बिहार सरकार बधाई के पात्र है।
सांसद ने कहा कि भारत में निर्मित यह वैक्सीन बिल्कुल पूरी तरह सुरक्षित है। अफवाह पर न ध्यान दें क्योंकि भारत में निर्मित वैक्सीन विश्व के कई देशों में भेजा जा चुका है और पूरी दुनिया भारत को धन्यवाद कह रही है। आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है।