-
-
- डीआरसीसी भवन में इस बार 12वीं पास अभ्यर्थियों को दिया जा रहा है प्रमाण पत्र
- जिला शिक्षा पदाधिकारी प्रमाण पत्र लेने आने वाले विद्यार्थियों को काउंसेलिंग कर बता रहे है कि आगे पढ़ाई के लिए सरकार क्या-क्या दे रही है फायदा
-
बिहारशरीफ (आससे)। आज से नालंदा जिले के प्लस टू उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्रओं का अंक पत्र एवं औपबंधिक प्रमाण पत्र का वितरण जिला निबंधन एवं परामर्श केंद्र में शुरू किया गया। यह पहला मौका है जब बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 12 वीं पास हुए विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र का वितरण स्कूल के बजाय डीआरसीसी में शुरू किया गया है।
प्रमाण पत्र प्राप्त करने आये छात्र-छात्रओं को जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद स्वयं काउंसेलिंग करते देखे गये। सभी विद्यार्थियों को डीआरसीसी भवन में बिठाकर बिहार सरकार द्वारा उन्हें पढ़ाई के लिए दी जाने वाली सहायता आदि के बारे में विस्तार से बताया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि नालंदा के जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह के निर्देश के आलोक में प्रमाण पत्र का वितरण डीआरसीसी में किया जा रहा है। उद्देश्य यह है कि इंटर पास विद्यार्थियों को यह पता चल सके कि उन्हें आगे की पढ़ाई के लिए सरकार द्वारा क्या-क्या सहायता दी जाती हैं। विद्यार्थियों को आगे पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, मेधा छात्रवृत्ति से लेकर बेरोजगारी भत्ता आदि के बारे में भी विस्तार से बताया जा रहा है।
जिला पदाधिकारी की यह पहल आम विद्यार्थियों के लिए निश्चित रूप से फायदा साबित हो रहा है। लोग यह जानकर काफी उत्सुक दिखे कि इंटर में अच्छा रिजल्ट आने पर सरकार द्वारा छात्रवृत्ति दी जाती है और आगे इंजीनियरिंग, मेडिकल तथा अन्य स्नातक स्तरीय पढ़ाई के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिये शिक्षा ऋण दिया जा रहा है। जिला प्रशासन की पहल से निश्चित रूप से जिले के वैसे विद्यार्थी जो निधि और संसाधन के अभाव में पढ़ाई करने में सक्षम नहीं थे वे सरकार द्वारा मिलने वाली लाभकारी योजनाओं की जानकारी पाकर निश्चित रूप से आगे बेहतर पढ़ाई कर सकेंगे।
जिला शिक्षा पदाधिकारी केशव प्रसाद ने बताया कि शिक्षक नियोजन के कारण आज थोड़ी भीड़-भाड़ रही इसलिए कम विद्यार्थी प्रमाण पत्र लेने आये। आगामी 04, 05, 07, 09 एवं 10 अगस्त को प्रखंड स्तरीय शिक्षक नियोजन को लेकर डीआरसीसी भवन में काउंसेलिंग को लेकर लोगों की काफी भीड़ रहेगी। इस वजह से इन तिथियों को इंटरमीडिएट पास अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र वितरण का कार्य रोका जायेगा, लेकिन 11 अगस्त से वे स्वयं उपस्थित रहकर 12 वीं पास विद्यार्थियों को काउंसेलिंग कर उन्हें सरकारी सहायताओं की जानकारी देंगे।