पटना

बिहारशरीफ: डीएम के निरीक्षण के बाद-सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू करने में आ रही बाधाएं हुई दूर


      • दो-तीन दिनों में चालू हो जायेगा ऑक्सीजन प्लांट
      • अस्पताल में 06 अगस्त से शुरू हो रहे दीदी की रसोई का डीएम ने लिया जायजा

बिहारशरीफ (आससे)। बिहारशरीफ सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट चालू करने में आ रही बाधाएं दूर कर दी गयी है। बिजली के समुचित कनेक्शन नहीं रहने के कारण इंस्टॉलेशन करने वाली कंपनी के अभियंताओं ने प्लांट को चालू करने से हाथ खड़ा कर दिया था, जिसके बाद जिलाधिकारी ने पहल की और एनएचएआई से ट्रांसफार्मर से प्लांट तक केबुल उपलब्ध कराने को कहा था। इस आलोक में एनएचएआई द्वारा तीन दिन पूर्व केबुल भी उपलब्ध करा दिया गया था, लेकिन बिजली विभाग के अभियंताओं की मनमानी के कारण केबुल जोड़ने का काम नहीं हो पा रहा था।

मंगलवार को जिला पदाधिकारी योगेंद्र सिंह सदर अस्पताल स्थित ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित प्लांट इंस्टॉल कर रही टीम भी मौजूद थी। डीएम के पहल पर बिजली विभाग ने अगले दो-तीन दिनों के अंदर ऑक्सीजन प्लांट तक केबुल लगा देने की बात कही है, जिसके साथ ही अब सदर अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र चालू होने की संभावना बढ़ गयी है।

बताते चले कि जिला स्थित विम्स यानी पावापुरी मेडिकल कॉलेज सहित विभिन्न सात सरकारी अस्पतालों में ऑक्सीजन प्लांट इंस्टॉल किया जा रहा है। विम्स में अकेले तीन ऑक्सीजन प्लांट लग रहा है जबकि सदर अस्पताल बिहारशरीफ में 1000 एलपमीएम वाल एक प्लांट लगाया जा रहा है। इसके अलावे अनुमंडलीय अस्पताल हिलसा, राजगीर तथा रेफरल अस्पताल कल्याण बिगहा में ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किये जा रहे है।

सदर अस्पताल में पीएम केयर फंड से लारसन एंड टरबो कंपनी द्वारा निर्मित तथा डीआरडीओ द्वारा विकसित प्लांट लगाया जा रहा है। इस प्लांट के चालू हो जाने से सदर अस्पताल में अनवरत ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सकेगी। ऑक्सीजन प्लांट के निरीक्षण के क्रम में स्वास्थ्य विभाग के जिला कार्यक्रम प्रबंधक ज्ञानेंद्र शेखर भी मौजूद थे।

बाद में जिला पदाधिकारी सदर अस्पताल में चल रहे जीविका दीदियों द्वारा संचालित ‘‘दीदी की रसोई’’ का निरीक्षण किया। बताते चले कि जिले के सरकारी संस्थानों खासकर अस्पतालों में स्वच्छ, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उचित मूल्य पर जीविका दीदियों द्वारा दी जा रही है। इस कैंटीन का नाम दीदी की रसोई रखा गया है। डीपीएम जीविका द्वारा बताया गया कि 06 अगस्त को सदर अस्पताल में दीदी की रसोई कैंटीन का शुभारंभ किया जायेगा। इस दौरान डीएम ने रसोई प्रबंधक से रेट चार्ट, रसोई बनाने वाले लोगों का प्रशिक्षण आदि की जानकारी ली और हर हाल में स्वच्छ, पौष्टिक एवं गुणवत्तापूर्ण भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश डीपीएम जीविका को दी।