पटना

बिहारशरीफ: मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन कदाचार के आरोप में 19 परीक्षार्थी हुए निष्कासित


परीक्षा के तीसरे दिन 998 परीक्षार्थी रहें अनुपस्थित

बिहारशरीफ (आससे)। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक परीक्षा 2021 के तीसरे दिन की परीक्षा भी शांतिपूर्ण एवं कदाचारमुक्त माहौल में संपन्न हुई। मैट्रिक परीक्षा के तीसरे दिन सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित हुई जिसमें विभिन्न परीक्षा केन्द्र से कुल 19 परीक्षार्थी नकल के आरोप में निष्कासित किये गए। इस परीक्षा में प्रथम पाली में 13 परीक्षार्थी निष्कासित हुए। वहीं द्वितीय पाली में 6 परीक्षार्थी निष्कासित किये गए।

निष्कासित किये गए परीक्षार्थियों में एसएस बालिका उच्च विद्यालय से 12, नालन्दा कॉलेज से 01, सोगरा कॉलेज से 01, पीटीजीएम कॉलेज राजगीर से 02 तथा विद्या बिहार विद्यालय लालसे विगहा हिलसा से 02 परीक्षार्थी शामिल है। प्रथम पाली में  25461 परीक्षार्थियों को हिस्सा लेना था, लेकिन 25007 परीक्षार्थी हीं परीक्षा में शामिल हो सके। 454 परीक्षार्थी परीक्षा में शिरकत नहीं किये। वहीं दूसरी पाली में 25787 परीक्षार्थियों को हिस्सा लेना था, जिसमें 25243 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 544 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये। परीक्षा कें दौरान दोनों पालियों में एसएएस बालिका उच्च विद्यालय बिहारशरीफ परीक्षा केंद्र से कुल 16 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये।

इसी प्रकार पीएलसाहू उच्च विद्यालय से 25, देवशरण महिला कॉलेज से 19, नालंदा  कॉलेज से 34, किसान कॉलेज से 32, सदानंद कॉलेज बिहारशरीफ से 20, पीसीपी इंटर कॉलेज से 06, बड़ी पहाड़ी हाई स्कूल से 23, नेशनल हाई स्कूल शेखाना से 31, सोगरा कॉलेज बिहारशरीफ से 43, केएसटी कॉलेज से 75, जवाहर कन्या प्लस टू उच्च विद्यालय झींगनगर से 35, मॉडल मध्य विद्यालय भैंसासुर से 30, एसपीएम कॉलेज बिहारशरीफ से 30, अलामा एकबाल कॉलेज से 13, आदर्श उच्च विद्यालय बिहारशरीफ से 22, टाउन हाई स्कूल से 38, राजकीय मध्य विद्यालय कमरूद्दीनगंज से 11, पीएमएस कॉलेज से 27, एसएमपीडी बालिका उच्च विद्यालय मथुरिया से 24, आदर्श मध्य विद्यालय राजगीर से 10, मध्य विद्यालय पंडितपुर से 10, यूएमएस गांधी आश्रम राजगीर से 07, डीपीएस राजगीर से 17, ऑल सेंट्स स्कूल राजगीर से 33, विवेकानंद मध्य विद्यालय राजगीर से 13, यूएमएस नई पोखर राजगीर से 12, सरस्वती विद्या मंदिर राजगीर से 10, आरडीएस प्लस टू स्कूल से 42, पीटीजेएम कॉलेज राजगीर से 41, मध्य विद्यालय हिलसा से 16, एसयू कॉलेज हिलसा से 29, उच्च विद्यालय मई से 20, पटेल कॉलेज मई से 40, आरबी हाई स्कूल हिलसा से 67, एमभी कॉलेज हिलसा से 29 तथा विद्या विहार विद्यालय लालसे बिगहा हिलसा से 22 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।