पटना

बिहारशरीफ: रोटरी क्लब के अलग-अलग इकाईयों द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण


बिहारशरीफ (आससे)। विश्व पर्यावरण दिवस पर रोटरी क्लब की अलग-अलग इकाईयों द्वारा अलग-अलग वृक्षारोपण का कार्य किया गया। रोटरी क्लब ऑफ नालंदा द्वारा शहर के भैंसासुर मोहल्ले में 50 फलदार पौधा लगाकर अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस मौके पर रोटरी क्लब ऑफ नालंदा के सदस्यों के बीच ऑक्सीजन देने वाली एरिकापाम, मनी प्लांट, स्नेक प्लांट के पौधे भी बांटे गये। क्लब के अध्यक्ष डॉ॰ राजीव रंजन एवं सचिव डॉ॰ अजीत कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 में ऑक्सीजन की कमी के कारण कई लोगों की जानें गयी। अगर घरों के आसपास पौधे होते तो ऑक्सीजन की कमी शायद नहीं होती। प्रोजेक्ट चेयरमैन ने वृक्षारोपण के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

इसी प्रकार रोटरी क्लब बिहारशरीफ द्वारा एक निजी स्कूल के प्रांगण में कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया और 25 फलदार पौधे लगाये गये। अध्यक्ष डॉ॰ मनोज कुमार ने बताया कि क्लब पर्यावरण की रक्षा के लिए कृतसंकल्पित है।

प्रोजेक्ट चेयरमैन डॉ॰ रविचंद्र ने कहा कि आज मानवता जो त्रसदी झेल रही है उससे बचने के लिए वृक्षारोपण आवश्यक है। क्लब के उपाध्यक्ष रंजीत प्रसाद सिंह, सचिव डॉ॰ अजय कुमार,  डॉ॰ अजय कुमार, डॉ॰ आशुतोष कुमार, डॉ॰ अजय कुमार, डॉ॰ शशिभूषण, भरत भूषण सिंह, राजकुमार, संजीव कुमार, प्रमोद कुमार, धीरज कुमार, संदीप कुमार सिन्हा आदि लोग उपस्थित हुए।

एक अन्य कर्यक्रम में मुरौरा में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर अशोक कुमार ने लोगों से घरों में होने वाले मांगलिक कार्यक्रमों में पौध लगाने की अपील की। इस मौके पर डॉ॰ श्याम नारायण प्रसाद, डॉ॰ राजेश कुमार, दीपक कुमार ने भी अपने-अपने विचार व्यक्त किये। लोगों ने पौधा और पर्यावरण की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए मानव जीवन के लिए वृक्ष की आवश्यकता के बारे में जानकारी दी।