पटना

बिहारशरीफ: पर्यावरण दिवस पर सांसद और आयुक्त ने सोहसराय सूर्य मंदिर परिसर में लगाया पेड़


बिहारशरीफ (आससे)। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर नालंदा के सांसद कौशलेंद्र कुमार ने नगर निगम बिहारशरीफ के नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल के साथ सूर्यमंदिर सोहसराय के पास वृक्षारोपण किया। सांसद श्री कुमार ने इस अवसर पर वृक्ष की जीवन में महत्ता पर विस्तार से प्रकाश डाला।

उन्होंने कहा कि हमारे जीवन में वृक्ष की बहुत उपयोगिता है। घर के आसपास हरियाली हो तो हम स्वस्थ है। कोरोना जैसे महामारी में वृक्ष की महत्ता जगजाहिर है। ऑक्सीजन जो मनुष्य के लिए जीवनदायिनी है को वातावरण में पर्याप्तता रखने के लिए वृक्ष जरूरी है। उन्होंने कहा कि मानव आज अपने स्वार्थ में वृक्ष काट तो रहा है लेकिन लगा रही रहा है। लोगों को सजग होना होगा ओैर पेड़ लगाना होगा।

नगर आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने कहा कि बिहारशरीफ नगर निगम स्मार्ट सिटी के तहत सूर्य मंदिर क्षेत्र को अत्याधुनिक ढंग से पार्क, जॉगिंग पथ और ट्रैकिंग पथ से जोड़ रही है। इसके लिए जल्द हीं डीपीआर बन जायेगा। इस अवसर पर पूर्व महापौर सुधीर कुमार, जदयू नेता डॉ॰ शशिकांत कुमार टोनी, अमित कुमार उर्फ रिक्की, शैलेंद्र प्रसाद, मुनचुन कुमार, बलवीर कुमार आदि लोग उपसिथत थे।