सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट का प्रभार मिला अन्य चिकित्सक को
बिहारशरीफ (आससे)। अब विम्स पावापूरी के प्रभारी अधीक्षक भी कोविड संक्रमित हो गये हैं जिसके बाद वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे चिकित्सक को प्रभारी अधिक्षक का प्रभार दिया गया है।
विम्स के प्राचार्य प्रो. डॉ. पीके चौधरी व अधीक्षक डॉ. ज्ञान भूषण सिंह पहले से ही संक्रमित चल रहे हैं। इसके बाद डॉ. सागर रजक को प्रभारी अधीक्षक बनाया गया था। औषधि के विभागाध्यक्ष सह प्रभारी अधीक्षक डॉ. सागर रजक और प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. ब्रज भूषण सिन्हा भी संक्रमित हो गए हैं। ऐसे में कार्य प्रभावित न हो इसलिए प्रभारी प्राचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह को अगले आदेश तक के लिए अधीक्षक और सहायक प्राघ्यापक डॉ. पुरुषोत्तम कुमार को उपाधीक्षक नियुक्त किया गया है।