सीएमओ ने किया निरीक्षण
वाराणसी। बीएचयू कैंपस एवं पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय कैंपस में क्रमशः 100 बेड एवं 50 बेड के मेटरनिटी विंग का लोकार्पण माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2021 को किया गया था। इन दोनों चिकित्सालय में ओपीडी सेवाएं सोमवार से प्रारंभ कर दी गई है। *मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वी बी सिंह* ने बीएचयू के नवनिर्मित एमसीएच विंग एवं डीडीयू के एमसीएच विंग का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होंने मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य से संबंधित दी जा रही सुविधाओं का हाल जाना। डॉ वीबी सिंह ने कहा कि एमसीएच विंग के जरिये जनपद की महिलाएं एवं शिशुओं को उच्चस्तरीय चिकित्सा सेवाएं प्राप्त होंगी वही पूर्वांचल के अन्य जिले भी इसे लाभान्वित होंगे इसके साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में नवनिर्मित 50 बेड के मैटरनिटी विंग में वरुणा पार के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के महिलाओं एवं शिशुओं को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं मिल सकेंगी। इस चिकित्सालय में आईसीयू एसएनसीयू एवं टीकाकरण आदि सेवाएं आगामी दिनों में प्रदान की जाएगी।