- जम्मू, सात अक्टूबर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले में अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास पाकिस्तान से हथियारों की तस्करी के आतंकवादियों के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया और हथियारों तथा गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया।
बीएसएफ के महानिदेशक (डीआईजी) एसपीएस संधू ने कहा, ” जम्मू बीएसएफ ने आज सांबा इलाके में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर हथियारों की तस्करी के एक बड़े प्रयास को विफल कर दिया और हथियारों तथा गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया।”
उन्होंने कहा कि जब्त किए गए हथियारों में चार पिस्तौल, आठ मैगजीन और 232 गोलियां शामिल हैं। विस्तृत जानकारी मिलना अभी बाकी है।
सीमा पार आतंकवादियों द्वारा पिछले छह महीनों में ड्रोन के माध्यम से सीमा के इस तरफ हथियारों और मादक पदार्थों की तस्करी के प्रयासों की कई घटनाएं सामने आई हैं।