Post Views:
985
अलीगढ़( पालीमुकीमपुर के गांव बूलापुर में भाजपा के पूर्व जिला मंत्री बोधपाल सिंह को गोली मार दी, गोली उनकी कमर में जा लगी. आरोपित ने भाजपा नेता पर चिमटा से हमले का प्रयास भी किया तब तक आरोपित को ग्रामीणों ने दबोच लिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी. उधर, भाजपा नेता को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती करा दिया है.छर्रा के गांव सिरसा निवासी भाजपा नेता बोधपाल बिजौली ब्लाक के के चुनाव संयोजक तो हैं साथ ही वह खुद भी जिला पंचायत सदस्य के दावेदार हैं. वह इस पद के लिए इलाके में प्रचार कर रहे थे. प्रचार करते हुए वह गांव बूलापुर पहुंचे तभी एक व्यक्ति ने गाली-गलौज करते हुए गोली चला दी. गोली भाजपा नेता की पीठ में जा लगी. इससे वह घायल हो गए, इस बीच हमलावर ने उन पर चिमटा से बार करने का प्रयास किया तभी उसे लोगों ने दबोच लिया. दिन दहाडे हुए घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने पब्लिक की मदद से भाजपा नेता को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उनका इलाज शुरू हो गया.
इस घटना के संबंध में सीओ अतरौली ने बताया कि आरोपित एक साधू हैं, उससे हुई पूछताछ में आरोपि का कहना था कि करीब 30 साल पहले वह गांव सिरसा में रहता था. उसने ग्राम समाज की जमीन पर एक झोपडी बना ली थी, जिसे बोधपाल ने गिरावा दी. कई बार उसके साथ मारपीट की, जिसके चलते उसने गांव ही छोड दिया और बूलापुर में आकर रहने लगा. तभी से वह उससे रंजिश मानने लगा था.