पटना

रूपौली: अपर अनुमंडलाधिकारी ने कोविड-19 टीकाकरण लिया जायजा


एडिशनल एसडीओ ने बरहरा कोठी में टीकाकरण अभियान का लिया जायजा, दिया जरूरी दिशा निर्देश 

रूपौली (पूर्णिया)(आससे)। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर संक्रमण की रोकथाम हेतु टीकाकरण अभियान को गति देने  45 वर्ष से अधिक उम्र सीमावालों को टीकाकृत विशेष रूप से अभियान के तौर पर चलाया जा रहा है।जो स्वास्थ्य विभाग बिहार सरकार एवं जिला पदाधिकारी पूर्णिया के निर्देश के आलोक में दो दिवसीय 10 और 11 अप्रैल 2021 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है।

इसी क्रम में धमदाहा अनुमंडल अंतर्गत धमदाहा प्रखंड में 10, बड़हरा कोठी एवं भवानीपुर प्रखंड में 9-9 तथा रुपौली प्रखंड में 11 स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया है। एडीशनल एसडीओ डॉ. संजीव कुमार सज्जन ने बताया कि बड़हरा कोठी प्रखंड के कुल 9 स्थानों पर टीकाकरण अभियान चलाया गया। जिसमें अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र दिबरा बाजार, मल्डिहा, हरिराही, पीएचसी बी कोठी, बिसहरी चाय टोला, राजघाट पश्चिम, हल्दीबारी, सहवान खुंट आदि जगहों पर चिन्हित वैक्सीनेटर के देखरेख में टीकाकरण अभियान चलाया गया।

प्रत्येक केंद्र के कुशल पर्यवेक्षण के लिए नोडल पदाधिकारी नामित किए गए थे। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा तथा बाल विकास परियोजना पदाधिकारी शामिल हैं। टीकाकरण केंद्रों का नोडल पदाधिकारी के द्वारा घूम घूम कर आम जनमानस में जागरूकता का प्रचार एवं टीकाकरण के लिए प्रेरित करने का काम किया गया। प्रखंड नोडल पदाधिकारी सह् अपर अनुमंडल पदाधिकारी धमदाहा डॉ. संजीव कुमार सज्जन भी सभी टीकाकरण केंद्रों का दौरा किया तथा आवश्यक जरूरी निर्देश दिए।

एएसडीओ ने बताया कि बरहरा कोठी प्रखंड में कुल 1800 वैक्सीन दिए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसके विरुद्ध संध्या 5 बजे तक 987 लोगों को टीकाकरण किया गया। रविवार को सुबह से फिर टीकाकरण अभियान प्रारंभ किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ग्रामीण इलाकों में गेहूं कटाई का मौसम चल रहा है जिसकी वजह से ग्रामीण जनता की भागीदारी थोड़ी कम रही है परंतु सभी जनप्रतिनिधियों के सहयोग से टीकाकरण अभियान को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। सभी जनप्रतिनिधियों का भरपूर सहयोग प्राप्त है। जनप्रतिनिधियों के सहयोग से ग्रामीण जनता के बीच टीकाकरण हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार किए जा रहे हैं।