बेगूसराय (आससे)। छात्र हो या शिक्षक किसी भी तरह की शिकायत की सुनवाई अब होगी जनता दरबार में। अगर छात्रों की समस्या को विद्यालय प्रधान अनसुनी कर रहे हैं तो वे लिखित शिकायत जनता दरबार के माध्यम से जिला शिक्षा पदाधिकारी के पास अपनी फरियाद रख सकते हैं। बताते चलें कि निदेशक प्रशासन सह अपर सचिव के द्वारा जारी पत्र में सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को आदेश दिया गया है कि सप्ताह में 1 दिन जनता दरबार का आयोजन किया जाए।
इसी के आलोक में जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने पत्र जारी कर कहा है कि प्रत्येक सप्ताह के मंगलवार दिन को 11:30 से 2:00 के बीच तक जनता दरबार का आयोजन किया जाएगा। जिस दिन अवकाश की तिथि रहेगी उस दिन जनता दरबार का आयोजन नहीं होगा। इसी को लेकर लिपिक आनंद कुमार एवं परिचारी अभिषेक कुमार को जनता दरबार में प्राप्त शिकायत का आवेदन का संधारण का कार्य करेंगे। वही जनता दरबार के आयोजन से छात्र अभिभावक को विशेष रूप से लाभ मिल पाएगा।
वहीं शिक्षक भी अपनी समस्या को जनता दरबार में रख सकते हैं। विद्यालय से संबंधित मामले हो या छात्र हित से जुड़े हुए मामले हो या विद्यालय भवन से जुड़े हुए मामले हो। तो इस संदर्भ में भी विद्यालय की शिकायत से संबंधित आवेदन ग्रामीण जनता दरबार के माध्यम से दे सकते हैं। अब देखना यह होगा कि जनता दरबार के आयोजन से कितने लोग लाभान्वित हो पाते हैं या फिर ढाक के तीन पात ही साबित होगा।