इस्लामाबाद, प्रेट्र। भारत की एक सुपरसोनिक मिसाइल के अचानक फायर होने और पाकिस्तानी पंजाब के मियां चन्नू इलाके में गिरने को पड़ोसी देश भुनाने में जुटा है। पाकिस्तान ने शनिवार को कहा कि वह पंजाब सूबे मियां चन्नू में गिरी मिसाइल को लेकर भारत के ‘साधारण से स्पष्टीकरण’ से संतुष्ट नहीं है। घटना से जुड़े तथ्यों का सही तरीके से पता करने के लिए उसने एक संयुक्त जांच की मांग की।विदेश कार्यालय के प्रवक्ता ने कहा कि पाकिस्तान ने नौ मार्च को तकनीकी खराबी के कारण पाकिस्तानी क्षेत्र में भारतीय मूल की मिसाइल की ‘आकस्मिक गोलीबारी’ पर खेद व्यक्त करते हुए भारत के प्रेस सूचना ब्यूरो के रक्षा विंग के प्रेस वक्तव्य का संज्ञान लिया है। पाकिस्तान ने शुक्रवार को यहां भारत के चार्ज डी अफेयर्स (प्रभारी राजदूत) को तलब किया और एक भारतीय मिसाइल द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के अकारण उल्लंघन पर अपना कड़ा विरोध व्यक्त किया।
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद यूसुफ ने शुक्रवार को संवेदनशील प्रौद्योगिकियों को संभालने की भारत की क्षमता पर सवाल उठाया और कहा कि भारत सरकार ने मिसाइल दगने की घटना के बारे में पाकिस्तान को समय सूचित करने की जहमत भी नहीं उठाई।विदेश कार्यालय ने कहा कि यह घटना, परमाणु वातावरण में आकस्मिक या अनधिकृत मिसाइल प्रक्षेपण के खिलाफ सुरक्षा प्रोटोकाल और तकनीकी सुरक्षा उपायों के संबंध में कई बुनियादी सवाल उठाती है।इस तरह के एक गंभीर मामले को भारतीय अधिकारियों द्वारा प्रस्तुत स्पष्टीकरण के साथ संबोधित नहीं किया जा सकता है। इस मामले में कुछ सवालों के जवाब दिए जाने चाहिए। चूंकि मिसाइल पाकिस्तानी क्षेत्र में आकर गिरी है इसलिए हम मिसाइल हादसे की आंतरिक कोर्ट आफ इन्क्वायरी जांच ते आदेश से संतुष्ट नहीं हैं। भारत का निर्णय पर्याप्त नहीं है।