Latest News खेल

भारत के एलावेनिल वलारिवन और दिव्यांश पंवार ने जीता गोल्ड, हंगरी के इस्तवान और एज्टर को छोड़ा पीछे


खेल। दिल्ली (Delhi) में जारी शूटिंग वर्ल्ड कप (Shooting World cup) में 10 मीटर एयर राइफल (Air Rifle) मिश्रित टीम स्पर्धा में भारत के एलावेनिल वलारिवन ( Elavenil Valarivan) और दिव्यांश पंवार (Divyansh Singh Panwar) ने गोल्ड मेडल (Gold Medal) अपने नाम किया है। इस स्पर्धा में दोनों ने हंगरी (Hungary) के खिलाड़ी इस्तवान पेनी (Istvan Peni) और एज्टर (Eszter Denes) को पीछे छोड़कर गोल्ड जीता है।

दरअसल, इससे पहले रविवार को मनु भाकर, यशस्विनी सिंह देसवाल और श्री निवेथा परमानन्थम ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में गोल्ड हासिल किया था। वहीं सौरभ चौधरी, अभिषेक वर्मा और शहजर रिज़वी ने भी आईएसएसएफ विश्व कप (ISSF World Cup) में चल रहे पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल गोल्ड मेडल अपने नाम करने में कामयाब हुए थे।

बता दें कि, इंटरनेशनल शूटिंग (International Shooting) स्पोर्ट फेडरेशन (ISSF) शूटिंग वर्ल्ड कप 2021 (Shooting World Cup 2021) का आयोजन डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में किया गया है। 19 मार्च से जारी इस प्रतियोगिता में शॉटगन, राइफल और पिस्टल खेल का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में अमेरिका, साउथ कोरिया और UAE समेत 53 देशों के करीब 300 निशानेबाज भाग ले रहे हैं। इसके साथ ही ये आयोजन 29 मार्च तक चलेगा। वहीं कोरोना के कारण जापान, चीन, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मलेशिया और कुवैत के शूटर इस प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाए।