फ्रांस से खरीदे गए 36 राफेल विमानों में से अंतिम विमान भी गुरुवार को भारत की जमीन पर उतर गया है। इसके साथ ही फ्रांस से भारत आने वाली राफेल की यह खेप पूरी हो गई। वायुसेना ने गुरुवार को ट्वीट कर यह जानकारी दी है। ट्वीट में कहा गया है- फीट ड्रॉय, पैक पूरा! 36 राफेल विमानों में से आखिरी विमान UAE वायु सेना के टैंकर के जरिए एक तेज गति मार्ग से भारत में उतरा।’भारत ने 2016 में फ्रांस से 36 राफेल फाइटर प्लेन की खरीद के लिए 7.87 अरब यूरो, यानी करीब 59 हजार करोड़ रुपए का समझौता किया था। फरवरी 2022 तक भारत को 35 राफेल मिल चुके थे। देश की सुरक्षा के लिए गेमचेंजर माने जा रहे राफेल विमानों की सबसे पहली खेप में पांच विमान अंबाला एयरफोर्स स्टेशन पर जुलाई 2020 में उतरे थे।राफेल का निर्माण भी मिराज बनाने वाली फ्रेंच कंपनी दसॉ एविएशन ने किया है। राफेल कई घातक हथियार और मिसाइल ले जाने में सक्षम, दुनिया के सबसे आधुनिक फाइटर प्लेन में से एक है। इसे भारतीय सेना के लिए रणनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण अंबाला एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात किया गया है, जो दूरी के लिहाज से पाकिस्तान और चीन दोनों के करीब पड़ता है।राफेल को अपनी स्पीड, हथियार ले जाने की क्षमता और आक्रमण क्षमता की वजह से जाना जाता है। ये सिंगल और डुअल सीटर दोनों विकल्पों के साथ आता है। भारत ने 28 सिंगल और 8 डुअल सीटर राफेल खरीदे हैं। राफेल की मारक रेंज 3,700 किलोमीटर है। इसमें तीन तरह की मिसाइलें लगाई जा सकती हैं। हवा से हवा में मार करने वाली मीटियॉर, हवा से जमीन पर मार करने वाली स्कैल्प और हैमर मिसाइल।राफेल स्टार्ट होते ही महज एक सेकेंड में 300 मीटर ऊंचाई पर पहुंच सकता है। यानी एक ही मिनट में राफेल 18 हजार मीटर की ऊंचाई तक पहुंच जाता है। इसका रेट ऑफ क्लाइंब चीन-पाकिस्तान के पास मौजूद आधुनिक फाइटर प्लेन्स से भी बेहतर है।
Related Articles
प्रधान मंत्रीने किया कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइनका शुभारंभ
Post Views: 1,091 नयी दिल्ली (आससे)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी मंगलवार को देशवासियों को नयी सौगात दी है। आज कोच्चि-मंगलुरु प्राकृतिक गैस पाइपलाइन का उद्घाटन किया गया। इस परियोजना की लागत करीब तीन हजार करोड़ रुपये है। कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किया गया था। यह आयोजन ‘वन नेशन वन गैस […]
MSME के दायरे में शामिल होगा खुदरा और थोक व्यापार, PM मोदी ने बताया ऐतिहासिक फैसला
Post Views: 736 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुदरा एवं थोक व्यापार को सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उपक्रमों (एमएसएमई) के तहत लाने के फैसले को शनिवार को ”ऐतिहासिक” करार दिया और कहा कि उनकी सरकार इस समुदाय को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। खुदरा एवं थोक व्यापार को एमएसएमई के तहत लाने के फैसले के […]
FIFA World Cup 2022 Opening Ceremony: फुटबाल वर्ल्ड कप का हुआ रंगारंग आगाज
Post Views: 528 नई दिल्ली, फीफा वर्ल्ड कप 2022 का आगाज कतर के अल बायत स्टेडियम में रंगारंग कार्यक्रम के साथ हो गया। ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन दोहा से 40 किलोमीटर दूर उत्तर में स्थित अलबायत स्टेडियम में किया गया जिसमें 60,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है। ओपनिंग सेरेमनी की शुरुआत अरब क्षेत्र के […]