साल 2003 में भारत और पाकिस्तान के बीच एलओसी पर युद्धविराम को लेकर समझौता हुआ था. लेकिन पिछले कई सालों से इस पर अमल नहीं किया जा रहा था. अब दोनों देश इस पर अमल करने के लिए तैयार हो गए हैं.
भारत और पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर युद्धविराम समझौते पर अमल के लिए तैयार हो गए हैं. युद्धविराम के लिए नए सिरे से समझौता हुआ है. कल दोनों देशों के डीजीएमओ यानी डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन के बीच बात हुई जिसमें युद्धविराम पर नए सिरे से सहमति बनी है.
दोनों देशों ने कहा है कि युद्धविराम का समझौता सख्ती से लागू होगा और दोनों देश इसे मानेंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच 2003 से युद्धविराम लागू है लेकिन दोनों तरफ से इसका उल्लंधन होता रहा है.