भारतीय वायुसेना का मिग -21 बाइसन विमान आज सुबह सेंट्रल इंडिया के एक एयरबेस पर कॉम्बैट ट्रेनिंग मिशन के लिए रवाना होते समय एक घातक दुर्घटना का शिकार हो गया. दुर्घटना में आईएएफ ने ग्रुप कैप्टन ए गुप्ता को खो दिया. भारतीय वायुसेना के मुताबिक दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है. कोर्ट ऑफ इन्कवायरी के आदेश दे दिए गए हैं. वायुसेना की तरफ से कहा गया है कि ग्रुप कैप्टन के परिवार के साथ हैं.