नई दिल्ली, । भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बुधवार को गिरावट के साथ हुई। बाजार में गिरावट की वजह कमजोर वैश्विक बाजार की चाल और विदेशी निवेशकों की ओर से की जारी बिकवाली है।
30 शेयरों वाला सेंसेक्स 396.51 अंक गिरकर 66,062.80 अंक और निफ्टी 95.25 अंक गिरकर 19,638.30 अंक पर बना हुआ है। निफ्टी पर 10 बजे तक 1356 शेयर गिरावट के साथ और 624 शेयर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे। ऑटो,आईटी, फार्मा, एफएमसीज, मेटल,रियल्टी, एनर्जी और इन्फ्रा के साथ लगभग सभी इंडेस्क लाल निशान में बने हुए हैं। साथ ही लार्ज कैप, स्मॉल कैप और मिड कैप शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है।
कौन-से हैं टॉप गेनर्स और लूजर्स?
सेंसेक्स पैक में टाटा स्टील, एलएंडटी, जेएसडब्लू स्टील, एनटीपीसी, बजाज फिनसर्व, एचडीएफसी बैंक, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, विप्रो, आईटीसी और टाटा मोटर्स में सबसे अधिक गिरावट देखी गई है। मारुति, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावर ग्रिड और टेक महिंद्रा टॉप गेनर्स हैं।
दुनिया के बाजारों का हाल
एशिया के बाजारों में मिला-जुला कारोबार हो रहा है। सियोल, टोक्यो, शंघाई और हांगकांग के बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं, जबकि अमेरिका के बाजार मंगलवार को गिरावट में बंद हुए थे। यूएस बाजारों में गिरावट की वजह फिच की ओर से अमेरिकी अर्थव्यवस्था को डाउनग्रेड करना रहा है। एफआईआई की ओर से मंगलवार को 92.85 करोड़ रुपये के शेयर बेचे गए थे। बेंचमार्क ब्रेंट हल्की बढ़त के साथ 0.85 प्रतिशत बढ़कर 85.63 पर कारोबार कर रहा है।
आने वाले समय में भारतीय बाजार की चाल वैश्विक बाजारों के साथ एफआईआई की चाल पर निर्भर करेगी। मंगलवार को भारतीय बाजार उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। सेंसेक्स 68.36 अंक या 0.10 फीसदी की गिरावट के साथ 66,459.31 और निफ्टी 20.25 अंक या 0.10 फीसदी गिरकर 19,733.55 पर बंद हुआ।