Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मंगलुरु में कपल के बीच मोबाइल चैट से उड़ान में देरी,


मंगलुरु, । मंगलुरु-मुंबई की एक उड़ान में 6 घंटे की देरी हुई जब एक महिला यात्री ने उसके साथ ही यात्रा कर रहे एक शख्स के मोबाइल फोन पर संदिग्ध संदेश आने के बारे में एयरपोर्ट अथारिटी को सूचना दी। इस सूचना के बाद पुलिस और एयरपोर्ट अथारिटी हरकत में आ गई और सभी यात्रियों को विमान से उतार दिया गया। काफी देर तक चेकिंग प्रक्रिया चलती रही। पुलिस ने कहा कि सभी यात्रियों को विमान से उतरने के लिए कहा गया और रविवार शाम को इंडिगो की उड़ान को मुंबई के लिए रवाना होने से पहले किसी भी तरह की तोड़फोड़ के लिए उनके सामान की अच्छी तरह से जांच की गई। बता दें एक महिला यात्री ने फ्लाइट में सवार एक व्यक्ति के मोबाइल फोन पर एक संदेश देखा और इसे केबिन क्रू के ध्यान में लाया। चालक दल ने एयर ट्रैफिक कंट्रोलर को सतर्क किया।

जानें क्या है पूरा मामला

रविवार को मंगलुरु से मुम्बई जा रही फ्लाइट में बैठा एक शख्स अपनी दोस्त से वाट्सएप पर चैट कर रहा था।महिला यात्री उस समय मंगलुरु एयरपोर्ट के लाउंज में बैठी बंगलुरु जाने वाली फ्लाइट का इंतजार कर रहीं थीं।शख्स का विमान उड़ने को तैयार था। इसी बीच शख्स की चैट पर उनसे बगल में बैठी एक महिला सहयात्री की नजर पड़ी। चैट में जो शब्द सहयात्री ने पढ़े वो थे “you are a bomber” यह देख उस महिला ने तुरंत अपनी जगह से उठ कर केबिन क्रू को सूचना देते हुए अनहोनी की आशंका जताई। केबिन क्रू एक्शन में आया और कुछ ही देर में न सिर्फ उड़ान रोकी गई। पुलिस और बम स्क्वाड मौके पर पहुंची। करीब 6 घंटे की चेकिंग के बाद जब कुछ नहीं मिला तो विमान को रवाना कर दिया गया, लेकिन शख्स और उसकी महिला दोस्त दोनों को रोक लिया गया।  पुलिस आयुक्त एन शशि कुमार ने कहा कि देर रात तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई क्योंकि यह सुरक्षा को लेकर दो दोस्तों के बीच दोस्ताना बातचीत थी।