पटना

मधुबनी में हथियारबंद अपराधियों ने सीएसपी संचालक से साढे चार लाख लूटे


मधुबनी। मधुबनी में अपराधियों ने सीएसपी संचालक से साढे चार लाख की लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी असलहा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आसपास के इलाकों में छान मारा, लेकिन अपराधियों का कहीं कुछ सुराग नहीं मिला।

मधुबनी जिले के झंझारपुर आरएस ओपी क्षेत्र में सीएसपी संचालक सेंट्रल बैंक से साढे चार लाख रुपए लेकर जा रहा था। इसी बीच घात लगाए अपराधियों ने उसे घेर लिया और असलहा की नोंक पर साढे चार लाख लूट लिए।

घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। इधर, दिन दहाड़े इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और आसपास के इलाके में नाकेबंदी की लेकिन अपराधियों का कहीं सुराग नहीं लगा। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है।