Latest News मध्य प्रदेश

मध्यप्रदेश: 320 बेड के साथ 20 आइसोलेशन कोच हैं तैयार, पीयूष गोयल दी जानकारी


  • भोपाल, । कोरोना वायरस संक्रमण से जूझ रहे देश में सांस लेने के लिए ऑक्सीजन से लेकर बेड तक की किल्लत है। इसके मद्देनजर भोपाल में रेलवे ने 20 आइसोलेशन कोच तैयार किए हैं। हर ओर संक्रमण से जारी संकट के समाधान के लिए प्रयासों में लोग जुटे हैं। इस क्रम में वेस्ट सेंट्रल रेलवे ने भोपाल स्टेशन पर 20 आइसोलेशन कोच तैनात किया है जो रविवार से काम शुरू करेगा। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार सुबह ट्वीट के जरिए बताया, ‘भारतीय रेलवे द्वारा मध्यप्रदेश के भोपाल में 20 कोविड केयर कोच का इंतजाम किया गया है। इसमें 320 बेड हैं। 25 अप्रैल से यह अपना काम शुरू करेगा।’