News TOP STORIES मध्य प्रदेश राष्ट्रीय

मध्‍य प्रदेश के खंडवा में विवाद के बाद जमकर हुआ पथराव


खंडवा, । मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में पटाखे फोड़ने को लेकर हुए विवाद के बाद दो समूहों ने एक- दूसरे पर जमकर पथराव किया। घटना सोमवार मध्यरात्रि की है। इस पथराव की घटना में पुलिस बल कुछ ही देर में वहां पहुंच गया, लेकिन पर्याप्‍त फोर्स न होने के कारण पुलिस पथराव करने वालों लोगों को नियंत्रित नहीं कर सकी। इसके बाद कंजर मोहल्‍ले से लगे दूसरे इलाके भगत सिंह चौक पर भी एक शादी समारोह के शामियाने में पत्‍थरबाजी शुरू हो गई। दोनों समूह के लोगों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्‍थरबाजी की। इसी बीच शामियाने में कुछ लोगों ने पत्‍थरबाजी करते हुए आग लगा दी। वहीं, खड़े दोपहिया वाहन भी आग की चपेट में आ गए, जिसमें एक बाइक पूरी तरह से जलकर खाक हो गई। पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में किया, जिसके बाद वहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई।

पथराव करने वालों पर दर्ज हुई एफआइआर

सोमवार रात को पथराव की घटना के बाद पुलिस ने भगत सिंह चौक के पास अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए वहां खड़े खस्‍ताहाल वाहन और कबाड़ को हटाया। इन्‍हीं की आड़ में जमकर पथराव किया गया था। पथराव करने वालों पर कोतवाली थाने में तीन एफआइआर दर्ज हो चुकी है। मंगलवार सुबह जिला प्रशासन व पुलिस विभाग के अधिकारी भगत सिंह चौक पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। यहां काफी कबाड़ पड़ा हुआ था। साथ ही कई खराब वाहन भी वहां खड़े हुए थे। इन्‍हें हटाने की कार्रवाई दोपहर 12 बजे तक जारी रही।