नई दिल्ली: पश्चिम बंगाल चुनावों के लिए ममता बनर्जी लगातार व्हील चेयर पर बैठकर रैलियों को कर रही हैं। बांकुड़ा में ममता बनर्जी ने रैली में जनता के बीच इमोशनल कार्ड खेलते हुए कहा कि बीजेपी के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा, मैं जख्मी हूं, लेकिन लोगों का दर्द मेरे दर्द से बड़ा है।
पुरुलिया में रैली को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, ”प्रधानमंत्री अक्षम हैं, वह देश को नहीं चला सकते। केंद्र में एक निरंकुश सरकार चल रही है।”
इसके साथ ही पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने बांकुरा में अपनी सार्वजनिक रैली के दौरान ‘दुर्गा पथ’ का पाठ किया।
उन्होंने कहा, ”क्या गृह मंत्री देश को चलाएगा या तय करेगा कि किसकी गिरफ्तारी होगी या उसकी पिटाई होगी या वह यह तय करेगा कि एजेंसी को किसका पीछा करेगा? चुनाव आयोग कौन चला रहा है? मुझे उम्मीद है कि यह आप नहीं, अमित शाह हैं। हम स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव चाहते हैं। वह चुनाव आयोग के दिन-प्रतिदिन के कामकाज में हस्तक्षेप कर रहे हैं।”