Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का हल्ला-बोल, CM जयराम की सरकार पर जमकर हमला


  1. ऊना. नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री की अगुवाई में कांग्रेस पार्टी ने आज जिला मुख्यालय पर केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोला. इस मौके पर ऊना के विधायक सतपाल सिंह रायजादा, पूर्व मंत्री कुलदीप कुमार और पूर्व विधायक राकेश कालिया भी मौजूद रहे. कांग्रेस ने प्रदेश में बढ़ती हुई महंगाई, बेरोजगारी, किसानों के उत्पीड़न और हिमाचल में लगातार हो रहे मामलों को लेकर प्रदेश सरकार को घेरा. इस मौके पर मुकेश अग्निहोत्री ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि एक तरफ जहां प्रदेश में सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है, वहीं दूसरी तरफ सरकार के इस शासन में अधिकारियों और मंत्रियों समेत अन्य लोगों के बीच लगातार विवाद बढ़ते जा रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान सभा को संबोधित करते हुए अग्निहोत्री ने कहा कि अब हालत यह है कि प्रदेश सरकार थप्पड़ों वाली सरकार बन कर रह चुकी है. प्रदेश सरकार के कद्दावर मंत्री और मुख्य सचिव के बीच मुख्यमंत्री के सामने झड़प होती है, दूसरी तरफ मुख्यमंत्री की मौजूदगी में ही पुलिस के अधिकारियों के बीच लात और थप्पड़ चलते हैं. इतना ही नहीं जिस दिन मुख्यमंत्री धर्मशाला में थे उसी दिन वहां के विधायक से जुड़ा एक बहुत बड़ा विवाद सामने आ गया.