आजमगढ़। जिले में लाकडाउन के चलते समस्त दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी हुआ और सभी ने उस पर अमल किया है। इसी बीच किसी ने शराब दुकानों के खुलने की अफवाह सोशल मीडिया के माध्यम से उड़ाई गयी और धीरे-धीरे यह बात जंगल की आग की तरह पूरे जिले में फैल गई। जिसका नतीजा रहा कि शराब की दुकानों पर भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं कुछ मनबढ़ किस्म के लोग बुधवार की रात दुकान पर पहुंचने के एवज में शराब उपलब्ध कराने की जिद पर अड़ गए। इतना ही नहीं वह मारपीट पर उतारू हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस टीम पर भी उक्त मनबढ़ युवक हमलावर हो गए। उपद्रवी लोगों में एक पुलिस के हत्थे चढ़ गया और आज कानून के शिकंजे में फंस कर अपने किए पर पश्चाताप कर रहा है। बात हो रही है महाराजगंज थाना क्षेत्र की महाराजगंज कस्बे के राजेसुल्तानपुर तिराहे पर स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान की। जहां बुधवार की रात पहुंचे कतिपय युवा दुकान खुलवाने की जिद करने लगे। विरोध करने पर उक्त मनबढ़ युवक वहां मौजूद लोगों के साथ मारपीट करने लगे। इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी। जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के साथ भी उपद्रव कर रहे लोगों ने हाथापाई करने के साथ ही उन पर पथराव शुरू कर दिया। पुलिस वाले तो किसी तरह अपना बचाव कर लिए लेकिन उनके वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दौरान वहां मौजूद कप्तानगंज क्षेत्र के अशरफपुर बसारतपट्टी ग्राम निवासी शंभू यादव घायल हो गए। हाथापाई व पथराव कर रहे मनबढ़ों की सूचना मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने क्षेत्रीय अधिकारियों को दी। देर रात हुई। इस घटना के बाद आक्रोशित पुलिस ने हमला करने वालों की तलाश शुरू कर दी। इस दौरान कप्तानगंज थाना क्षेत्र के चकधनावा ग्राम निवासी गणेश पुत्र रामेश्वर चैबे पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि उसके अन्य साथी रात के अंधेरे का लाभ उठाते हुए भागने में कामयाब रहे। पकड़े गए युवक के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है। इसी के साथ जनपद में लाकडाउन का पालन करते हुए शांति व्यवस्था बनाए रखने में जुटी पुलिस ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में उत्पात मचा रहे 45 व्यक्तियों को शांति भंग की धारा के तहत चालान कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।
Related Articles
UP में भयावह नजारा, चंदौली, वाराणसी और भदोही में गंगा से मिले 17 शव,
Post Views: 7,883 गंगा नदी में संदिग्ध शवों का मिलना लगातार जारी है बिहार के बक्सर, उत्तर प्रदेश के बलिया, गाजीपुर में गंगा से शव मिलने के बाद अब चंदौली, बनारस और भदोही में भी गंगा नदी में 17 शव मिले हैं। शवों को निकालकर गंगा किनारे ही गड्ढा खोदकर गाड़ दिया गया है। शवों […]
अमूलकी जमीनके सीमांकनका किसानोंने किया विरोध, पांच गिरफ्तार
Post Views: 429 किसाननेता की गिरफ्तारी से आक्रोशित लोगों ने फूलपुर थाने के समक्ष बैठे धरने पर, पुलिस ने किया बल प्रयोग, दर्जनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज पिण्डरा। फूलपुर थाना क्षेत्र के कर खिचाव स्थित एग्रो पार्क के पूर्वी छोर जमीन की सीमाकंन करने शनिवार को पहुंचे पुलिस प्रशासन का किसानों ने विरोध किया। इस […]
Agneepath scheme : वाराणसी में सेना भर्ती की नई नीतियों के विरुद्ध लड़कों ने मचाया उपद्रव, ढाई घंटे चले उग्र प्रदर्शन
Post Views: 479 वाराणसी : सेना भर्ती की नई नीतियों के विरुद्ध उग्र आंदोलन का असर शुक्रवार को वाराणसी के सिगरा इलाके में दिखा। डेढ़ से दो सौ की संख्या में शामिल उन्मादी लड़कों ने ढाई घंटे तक बवाल काटा। रोडवेज की दो बसों के शीशे तोड़ दिए। एक दर्जन से ज्यादा ऑटो, ई – […]