Post Views:
488
नई दिल्ली. देश में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के नए मामलों का आंकड़ा फिर से बढ़ा है. बुधवार को जारी स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में देश में 42,015 नए कोरोना केस सामने आए हैं. वहीं इसी अवधि में कोरोना से मौतों की संख्या 3998 रही. लेकिन इस बढ़ी संख्या में महाराष्ट्र की उन मौतों को भी जोड़ा गया है, जिन्हें राज्य सरकार ने बाद में जोड़ा है. महाराष्ट्र सरकार ने 3509 कोरोना मौतों के आंकड़े को अब दिया है. इससे देश का कुल रोजाना का आंकड़ा बढ़ गया.
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार महाराष्ट्र ने 14वीं बार राज्य में संक्रमण के आंकड़ों का मिलान किया है. इससे राज्य में संक्रमण के मामले 2,479 और उससे हुई मौत के मामलों की संख्या 3,509 बढ़ गई. देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या भी बढ़कर 4,07,170 हो गई, जो कुल मामलों का 1.30 फीसदी है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों की संख्या में कुल 1,040 की बढ़ोतरी हुई है. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.36 प्रतिशत है.