चंदौली

महिला ने फांसी लगाकर दी जान


सैयदराजा। थाना क्षेत्र फेसुङा गाँव में सावित्री देवी 87 वर्षीय वृद्ध महिला का शव साड़ी के फंदे से लटकता पायें जाने से गांव सहित आसपास के क्षेत्रो में सनसनी फैल गई। उनकी बहू मनोरमा सिंह जब सुबह जगी तो इस हालत में देखकर उसने पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना मिलने पर आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से शव को नीचे उतारा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु जिला अस्पताल भेजकर अगली कार्रवाई मे जुट गयी। बताते चले कि परिवार में मनोरमा सिंह मृतका की बहू अपनी तीन पुत्रियों के साथ घर में निवास करतीं थी जब कि उसका पति महाराष्ट्र में किसी प्राइवेट कम्पनी में कार्य करता था। उसकी मात्र पांच पुत्रियां थी जिसमें दो पुत्रियों की शादी हो चुकी है।