Latest News नयी दिल्ली राष्ट्रीय

मार्च आधा बीता लेकिन महंगाई भत्‍ते में नहीं हुई बढ़ोतरी


नई दिल्‍ली, । Holi बीत गई है। लेकिन सरकारी कर्मचारियों को एक और खुशखबरी का इंतजार है। वे अपने महंगाई भत्‍ते (Dearness Allowance) में बढ़ोतरी का इंतजार कर रहे हैं। केंद्र सरकार आम तौर पर मार्च में महंगाई भत्‍ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है। लेकिन आधे से ज्‍यादा मार्च बीत गया है और कोई ऐलान अब तक नहीं हुआ है। जानकारों की मानें तो महंगाई भत्‍ता बढ़ाने में देरी की कोई ठोस वजह नहीं है। कैबिनेट की मंजूरी मिलते ही महंगाई भत्‍ते में जनवरी 2022 से बढ़ोतरी लागू हो जाएगी।

एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्‍यक्ष और आल इंडिया अकाउंट्स एंड ऑडिट कमेटी के जनरल सेक्रेटरी हरिशंकर तिवारी के मुताबिक महंगाई भत्‍ते में हर साल दो बार बढ़ोतरी होती है। एक जनवरी में तो दूसरी जुलाई में। अभी जनवरी 2022 में DA बढ़ाने का ऐलान नहीं हुआ है। इसके 2 बड़े कारण हो सकते हैं।