पटना

मुजफ्फरपुर: अहियापुर शराब बरामदगी मामले में ट्रैक्टर चालक की निशानदेही पर चार कारोबारी गिरफ्तार


तीन उत्तर प्रदेश व एक कच्ची पक्की मुजफ्फरपुर का है रहने वाला 

मुजफ्फरपुर। अहियापुर शराब मामले में पुलिस ने काररवाई करते हुए पकड़े गए ट्रैक्टर चालक की निशानदेही पर चार कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिसमे तीन कारोबारी उत्तर प्रदेश का रहने वाले हैं तो एक कच्ची पक्की का रहने वाला है। गिरफ्तार सभी कारोबारी से पूछताछ के बाद पुलिस ने गुरुवार को न्यायालय में प्रस्तुत कर जेल भेज दिया।

आपको बता दे कि दो दिन पूर्व गुप्त सूचना के आधार पर अहियापुर थाना की पुलिस ने भिखनपुरा इलाके में छापेमारी कर ट्रैक्टर की तहख़ाने में छुपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में शराब बरामद की थी। पुलिस ने मौके से ट्रैक्टर चालक को भी गिरफ्तार किया था जिसके निशान देहि पर पुलिस ने कच्ची पक्की चौक के समीप से मुन्ना कुमार व उत्तर प्रदेश के तीन बड़े शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया है। जिसमे उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिला के तारेसुजान थाना क्षेत्र के रामचंदपुर गाँव के भोला कुमार, राजेन्द्र कुमार और रामप्रसाद सिंह सामिल है।

वहीं पुलिस की पूछताछ में गिरफ्तार कारोबारियों ने एक बड़े कारोबारी का नाम बताया जो अभी फरार चल रहा है जिसकी गिरफ्तार के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। मामले में अहियापुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि शराब मामले में कुल चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जिसका सिंडीकेट उत्तर प्रदेश से जुड़ा हुआ है। पूछताछ में कुछ औऱ कारोबारी का नाम सामने आया है गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है।