उपद्रवी तत्वों से सख्ती से निपटने का दिया निर्देश
मुजफ्फरपुर। जिले में भी पंचायत चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। सोमवार को तिरहुत रेंज के आईजी गणेश कुमार ने रेंज के पुलिस अफसर के साथ पंचायत चुनाव की समीक्षा की। साथ ही चुनाव में उपद्रवियों से निबटने को लेकर कई कड़े निर्देश दिए। सीसीए से सम्बन्धित प्रस्ताव भी मांगे। प्रस्ताव मिलने पर आगे पुनः रेंज के अफसरों के साथ समीक्षा की जाएगी रेंज आईजी गणेश कुमार ने बताया कि अपराध नियंत्रण, शराब माफियाओं पर कंट्रोल समेत कई कड़े निर्देश एसएसपी एव एसपी को दिए गए है।
पेंडिंग केस को भी कम करने को लेकर जिला कप्तानों को टास्क दिए गए है। जेल से छूटे अपराधियों पर नजर रखने को भी कहा गया है। ताकि अपराध के ग्राफ में गिरावट आए और अपराधियों की पहचान जल्द हो सके। समीक्षा में एसएसपी मुजफ्फरपुर जयंतकांत, एसपी सीतामढ़ी हर किशोर राय, सिटी एसपी मुजफ्फरपुर राजेश कुमार, शिवहर एसपी राजेश भारती, मुजफ्फरपुर एएसपी वेस्ट सैयद इमरान मसूद व पुपरी एएसपी मौजूद रहे।