पटना

मुजफ्फरपुर: पंचायत प्रतिनिधियों की समस्या निवारण की जिम्मेदारी पंचायती राज पदाधिकारी के जिम्मे


समीक्षात्मक बैठक में डीएम ने दिया निर्देश 

मुजफ्फरपुर। जिले के विभिन्न पंचायतों के मुखियागणों के साथ जिलाधिकारी ने बैठक की। जिसमें मुखिया गणों द्वारा पंचायत सरकाकीर भवन का संचालन,कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना, जनप्रतिनिधियों का बकाया भत्ता ,पंचायती संस्थाओं का ऑडिट तथा स्थानीय समस्यायों से सम्बंधित बातें रखी गईं। सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर विचार विमर्श हुआ।

जिलाधिकारी ने पूरी गंभीरता के साथ उनकी बातों को सुना एवं बिंदुवार  समाधान की दिशा में आवश्यक कदम उठाने का निर्देश जिला पंचायती राज पदाधिकारी को दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, कन्या विवाह योजना, कबीर अंत्येष्टि योजना इत्यादि के क्रियान्वयन को लेकर महत्वपूर्ण सुझाव माननीय जनप्रतिनिधियों के द्वारा दिए गए साथ ही इसके क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों से भी उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया।जिसके निराकरण की दिशा में आवश्यक कदम उठाने की बात जिलाधिकारी के द्वारा कही गई।

जिलाधिकारी ने उपस्थित जनप्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा कि जिले के विकास को लेकर आप सबों का  सुझाव काफी महत्वपूर्ण है। इससे योजनाओं के क्रियान्वयन के दिशा में आपका सहयोग माना जाएगा। उन्होंने कहा की किसी भी तरह की समस्या विशेष कर योजनाओं के क्रियान्वयन  में  यदि कठिनाई महसूस हो तो बेहिचक संज्ञान में दी जाय। बैठक में माननीय विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह भी उपस्थित थे।