पटना

पटना: 1ली से 5वीं के बच्चे तैयार टीवी के सामने सोमवार से पढ़ाई


(आज शिक्षा प्रतिनिधि)

पटना। राज्य में सरकारी स्कूलों के टी। वी। सेट वाले घरों के 1ली से 5वीं कक्षा के बच्चे दूरदर्शन बिहार पर लगने वाली पाठशाला की पढ़ाई के लिए तैयार हैं। दूरदर्शन बिहार पर 1ली से 5वीं कक्षा के बच्चों की पाठशाला सोमवार से लगेगी।

1ली से 5वीं कक्षा के बच्चों के लिए दूरदर्शन बिहार पर लगने वाली दो घंटे की पाठशाला अपराह्न तीन बजे शुरू होगी। यह पाठशाला शाम पांच बजे तक चलेगी। इसकी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। राज्य में तकरीबन 72 हजार सरकारी स्कूलों में 1ली से 5वीं कक्षा की पढ़ाई होती है। इनमें 43 हजार स्कूलों में 1ली से 5वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। बाकी 29 हजार स्कूलों में 1ली से 8वीं कक्षा तक की पढ़ाई होती है। 1ली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों की संख्या तकरीबन एक करोड़ 68 लाख है।

आपको याद होगा कि कोरोना की दूसरी लहर की भयावहता से बचाव को लेकर राज्य के सभी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी एवं कोचिंग सहित सभी शिक्षण संस्थान गत पांच अप्रैल से ही  बंद कर दिये गये। उसके बाद पांच मई से लॉकडाउन शुरू हुआ, जिसकी 15 मई तक की अवधि पहले 25 मई तक, फिर 31 मई तक और उसके बाद आठ जून तक बढ़ायी गयी। उसके बाद कतिपय शर्तों के साथ नौ जून से 15 जून तक अनलॉक-वन एवं 16 जून से 22 जून तक अनलॉक-टू रहा। 23 जून से अनलॉक-थ्री चल रहा है। पढ़ाई एवं परीक्षा के लिए स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी एवं कोचिंग सहित सभी कोटि के शिक्षण संस्थान अभी बंद ही हैं।


दूरदर्शन बिहार पर रुटीन से चल रही पाठशाला

पटना (आशिप्र)। राज्य में स्कूली बच्चों की पाठशाला दूरदर्शन बिहार पर रुटीन से लग रही है। इसे नाम दिया गया है- मेरा दूरदर्शन मेरा विद्यालय। रुटीन के मुताबिक सबेरे नौ बजे से 10 बजे तक 6ठी से 8वीं कक्षा तक की तीन कक्षाओं की एक घंटे की पाठशाला लगती है। उसके बाद 10 बजे से 11 बजे तक 9वीं से 10वीं तक की दो कक्षाओं की एक घंटे की पाठशाला लगती है। 11 बजे दिन से 11वीं से 12वीं तक की दो कक्षाओं की पाठशाला लगती है, जो 12 बजे दिन तक चलती है।

अब, सोमवार से 1ली से 5वीं तक की पांच कक्षाओं के बच्चों की दो घंटे की पाठशाला अपराह्न तीन बजे से लगा करेगी, जो शाम पांच बजे तक चलेगी। खास बात यह है कि दूरदर्शन बिहार पर लगने वाली पाठशाला टाटा स्काई-1196, डिश टीवी– 1565, डीडी फ्री डिश- 70, एयरटेल- 669, वीडियोकॉन डी2एच-864, सन डाइरेक्ट-1565 एवं रिलायंस डिजिटल-423 चैनलों पर भी उपलब्ध है।


इसके मद्देनजर 10 मई से दूरदर्शन बिहार पर 9वीं से 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं की पाठशाला शुरू हुई। उसके बाद 27 मई से 6ठी से 8वीं कक्षा के बच्चों की पाठशाला दूरदर्शन बिहार पर लगनी शुरू हुई। राज्य में 6ठी से 8वीं कक्षा की पढ़ाई वाले सरकारी स्कूलों की संख्या तकरीबन 29 हजार है। इसके साथ ही 108 गैरसरकारी अनुदानित प्रारंभिक विद्यालयों में भी 6ठी से 8वीं कक्षा की पढ़ाई होती है।

इससे इतर राज्य में आठ हजार सरकारी स्कूलों, 72 गैरसरकारी सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) माध्यमिक विद्यालयों तथा 715 प्रस्वीकृत एवं स्थापना की अनुमति प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में 9वीं एवं 10वीं कक्षा की पढ़ाई होती है। इसी प्रकार 11वीं एवं 12वीं की पढ़ाई 9वीं एवं 10वीं वाले स्कूलों के साथ ही 599 इंटर कॉलेजों एवं तकरीबन ढाई सौ अंगीभूत कॉलेजों में होती है। फिलहाल, 11वीं कक्षा में तो अभी छात्र-छात्राओं दाखिला नहीं हुआ है। सो, 11वीं से 12वीं कक्षा में जाने वाले छात्र-छात्राओं पढ़ाई दूरदर्शन बिहार पर चल रही है।